Monday, 23 May 2016

मणिपुर : उग्रवादियों के आक्रमण में असम राइफल्स के ६ सैनिक हुतात्मा


army
मणिपुर : उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड में असम राइफल्स के ६ सैनिक हुतात्मा हो गए हैं । शहीद सुरक्षाकर्मियों में एक जेसीओ और ५ सैनिक सम्मिलित है ।
बताया जा रहा है कि, आक्रमण उस समय हुआ जब जांच दल के सदस्य भूस्खलन का निरीक्षण करके लौट रहे थे ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उग्रवादियों ने रविवार को असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर आक्रमण किया । यह आक्रमण मणिपुर के चंदेल जिले में हुआ ।
जानकारी के अनुसार, आक्रमण के बाद उग्रवादी हुतात्मा सैनिकों के हथियार भी उठा ले गए हैं ।