Monday, 30 January 2017

दंतेवाडा : मुठभेड में महिला सहित २ नक्सली मारे गए


रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली मारे गए। महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) एसआरपी कल्लूरी ने फोन पर जानकारी दी कि जिला रिजर्व ग्रुप (जीआरपी) की एक टीम उग्रवाद रोधी अभियान के लिए निकली थी तभी किरानदुल थाना अंतर्गत पुरंजेल वन में रविवार दोपहर मुठभेड़ हुई।
आईजी ने बताया कि माओवादियों ने कुछ दिनों पहले दंतेवाड़ा के घने वन वाले ढोलकल पहाड़ में १००० साल पुरानी गणेश की प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसके बाद उग्रवादियों का पता लगाने के लिए पहाड़ से लगे जंगलों में सुरक्षा बलों ने गश्ती बढ़ा दी थी। पुरंजेल के जंगल में डीआरजी की टीम जब आगे बढ़ रही थी तो हथियारों से लैस माओवदियों के समूह ने गोलीबारी की जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
उग्रवादियों के घने जंगल में भाग जाने के बाद गोलीबारी रुकी। डीआरजी कर्मियों ने बाद में घटनास्थल से एक महिला सहित दो उग्रवादियों का शव बरामद किया। यह जगह राज्य की राजधानी से करीब ३४५ किलोमीटर दूर है । कल्लूरी ने कहा कि घटनास्थल से पॉइंट ३०३ राइफल, ३१५ बोर रिवॉल्वर और भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गयीं।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स