Sunday 1 September 2019

अर्बन नक्सल : हाईकोर्ट ने कहा, ‘किताबों, सीडी से लगता है आप प्रतिबंधित संगठन का हिस्सा हो !’

अर्बन नक्सल : हाईकोर्ट ने कहा, ‘किताबों, सीडी से लगता है आप प्रतिबंधित संगठन का हिस्सा हो !’

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भीमा कोरेगाँव मामले की सुनवाई करते हुए वर्नोन गोंजाल्विस के पास से मिले आपत्तिजनक पुस्तकों व सीडी को लेकर उनसे सवाल किया। न्यायालय ने कहा कि जिस प्रकार की पुस्तकें गोंजाल्विस ने अपने घर में रखी है, उससे प्रतीत होता है कि वह प्रतिबंधित संगठन का हिस्सा हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट तीन आरोपित वर्नोन गोंजाल्विस, सुधा भारद्वाज और अरुण फरेरा की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है। जनवरी १, २०१८ को भीमा कोरेगाँव में हुई हिंसा के सम्बन्ध में इन तीनों को गिरफ़्तार किया गया था।
न्यायालय ने इस बात पर नाराजगी जताई कि गोंजाल्विस के घर से मिले पुस्तकों व सीडी को पुलिस ने बरामद वस्तुओं की सूची में नहीं रखा था। न्यायालय ने पूछा कि उनके अंदर क्या है ? साथ ही हाईकोर्ट ने उन्हें भी चार्जशीट का हिस्सा बनाने की सलाह दी। गोंजाल्विस के घर से जय भीम कॉमरेड की सीडी और आनंद पटवर्धन की डॉक्यूमेंट्री मिली। कबीर कला मंच द्वारा जारी सीडी राज्य दमन विरोधी, मार्क्सिस्ट आर्काइव्स, वार एंड पीस इन जंगलमहल, अंडरस्टैंडिंग माओइस्ट, आरसीपी रीव्यू गोंजाल्विस के घर से बरामद की गईं।

यह भी पढें : वर्ष २०१२ में बंद की गई नक्सली संगठनों की जांच पुनः आरंभ की गई, तो और अनेक नक्सली कार्रवाईयां उजागर होंगी ! – अधिवक्ता श्री. संजीव पुनाळेकर

न्यायालय ने गोंजाल्विस से पूछा की ये किताबें और सीडी उनके घर में क्या कर रही थीं ? तीनों ही आरोपितों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया था। गोंजाल्विस के पास मिली एक सीडी के नाम में ही ‘राज्य के दमन का विरोध’ था, जिस पर न्यायालय ने आपत्ति जताई।
पुणे पुलिस का कहना है कि ३१ दिसंबर २०१७ को आयोजित किए गए एलगार परिषद के कार्यक्रम का माओवादियों ने समर्थन किया था और उस कार्यक्रम में उकसाने वाले भाषण दिए गए थे जिससे अगले दिन वहां हिंसा भड़क गई थी। गोंजाल्विस के वकील का कहना है कि उनके खिलाफ सारा मामला कम्प्यूटर से मिले ईमेल और पत्रों के आधार पर बनाया गया है।

यह भी पढें : महाराष्ट्र में अनेक स्थान पर ‘पू. भिडेगुरुजी सम्मान मोर्चा’ में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के साथ सहस्त्रों धारकरी हुए संगठित !

गोंजाल्विस के वकील ने न्यायालय में बहस करते हुए कहा कि केवल ऐसी सामग्रियाँ रखने भर से ही कोई व्यक्ति आतंकवादी या माओवादी नहीं बन जाता। उन्होंने गोंजाल्विस के जमानत की माँग की। न्यायालय ने बचाव पक्ष को कहा कि उन्हें जवाब देना पड़ेगा कि ये चीजें उनके पास क्यों थीं ? साथ ही पुणे पुलिस को भी हाईकोर्ट ने कहा कि वो साबित करे कि ये सामग्रियाँ गोंजाल्विस के खिलाफ ठोस सबूत की तरह हैं।
स्त्रोत : ऑपइंडिया