नारायणपुर : गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व नक्सलियों ने बडी घटना को अंजाम दे दिया । जिला मुख्यालय से करीब ५८ किमी दूर छोटेडोंगर क्षेत्र के गुमटेर में नक्सलियों के एंबुश में फंसकर डीआरजी के २ सब इंस्पेक्टर समेत ४ सैनिक हुतात्मा हो गए, जबकि ९ घायल हैं । इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । वहीं एक अन्य घटना में बीजापुर जिले में आयईडी विस्फोट से एक सैनिक हुतात्मा हो गया ।
नक्सलियों की कंपनी नंबर ६ की मौजूदगी की सूचना पर छोटे डोंगर, ओरछा व कडेनार कैम्प से एसटीएफ व डीआरजी के सैनिकों को मंगलवार की रात ऑपरेशन पर रवाना किया गया था ।
फोर्स की ६ टुकडियां बुधवार सुबह इरपानार व गुमटेर में सर्चिंग कर रही थीं । इनमें से अंतिम टुकडी, जिसमें ६० से ७० सैनिक शामिल थे, नक्सली एम्बुश में फंस गई । सुबह करीब ११ बजे से १ बजे तक चली मुठभेड में डीआरजी के २ सब इंस्पेक्टर मूलचंद कंवर, विनोद कौशिक समेत २ आरक्षक देवनाथ पुजारी व रामसिंह मरकाम हुतात्मा हो गए । वहीं ८ सैनिक घायल हो गए । इनमें एक गंभीर है ।
महिला कमांडर थी शामिल
जानकारी के अनुसार हमले में नक्सलियों की कोएनार एरिया कमेटी व अमदई एलओएस (लोकल ऑपरेशन स्क्वॉड) शामिल थी । इनमें कोएनार एरिया कमेटी की कमान शोभी के हाथ थी जबकि अमदई एलओएस की कमांडर सौती थी । नक्सलियों ने यू आकार के एंबुश में फोर्स को घेर रखा था । नक्सलियों की संख्या सौ से अधिक बताई जा रही है ।
आयईडी विस्फोट में एक हुतात्मा
बीजापुर : जिले के बासागुडा थाना क्षेत्र में बुधवार को आयईडी विस्फोट में डीआरजी के दो सैनिक घायल हो गए । एसटीएफ व डीआरजी के सैनिक एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे । आयईडी की चपेट में आने से एसटीएफ के सैनिक लखन गढ़पायले को गंभीर चोटें आईं । दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए हेलिकॉप्टर से जगदलपुर लाया गया जहां उपचार के दौरान लखन की मौत हो गई । दूसरे सैनिक को रायपुर रेफर किया गया है ।
स्त्रोत : नई दुनिया