Sunday, 18 February 2018

सुकमा : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड, २ सैनिक हुतात्मा, ६ घायल


नई देहली : छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में दो पुलिस सैनिक हुतात्मा हो गए तथा छह अन्य घायल हो गए हैं । सुकमा के जंगलों में ६ घंटे से मुठभेड चल रही है । सभी घायल जवानों को हेलीकाप्टर की मदद से रायपुर लाया जा रहा है । एनकाउंटर में बडी संख्या में नक्सलियों के मार गिराने का दावा किया गया है ।  बताया जा रहा है कि नक्सलियों की अगुवाई कुख्यात नक्सली हिडमा कर रहा था ।
नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने एबीपी न्यूज से फोन पर बातचीत में बताया कि कल से ऑपरेशन के लिए टीम निकली थी । इस टीम में लगभग १०० सैनिक शामिल थे । अवस्थी ने बताया कि ऑपरेशन में गई टीम का सामना सुकमा में मौजूद नक्सलियों के बटालियन नंबर १ से हो गया । जिसकी वजह से इतनी देर तक गोलीबारी चली ।
डीजी अवस्थी ने बडी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने का दावा भी किया । आपको बता दें नक्सलियों के बटालियन नंबर एक को सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है । इस बटालियन को हिडमा लीड करता है । जो बस्तर के कई बडे नक्सली हमले का मास्टरमाइंड है ।
स्त्रोत : एबीपी न्युज

No comments:

Post a Comment