Saturday, 19 November 2016

छत्‍तीसगढ : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ६ नक्‍सली ढेर


asam_army
नारायणपुर (छत्तीसगढ़) (जेएनएन) : छत्तीसगढ के नारायणपुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में ६ नक्सली मारे गए। इस मुठभेड में सुरक्षाबल के किसी जवान के घायल होने की खबर नहीं है।
नारायणपुर में बस्तर पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) की अबूझमाड़ के तुस्पल और बेचा कालम के जंगलों में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) की मिलिटरी कंपनी नं. ६ के नक्सलियों से मुठभेड हुई, जिसमें ६ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अब तक केवल ५ नक्सलियों के शव ही बरामद हुए हैं।
इन नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं, जिसमें तीन १२ बोर की रायफल और एक ३१५ बोर की रायफल सहित कुल पांच हथियार शामिल हैं।
स्त्रोत : जागरण

No comments:

Post a Comment