Tuesday 13 March 2018

छत्तीसगढ के सुकमा में बडा नक्सली हमला, विस्फोट में ९ सैनिक हुतात्मा


सुकमा : छत्‍तीसगढ के सुकमा स्‍थित किस्‍टाराम क्षेत्र में मंगलवार को नक्‍सलियों ने आइइडी विस्‍फोट की घटना को अंजाम दिया । इस विस्‍फोट में सीआरपीएफ के २१२ बटालियन के ९ सैनिक हुतात्मा हो गए । इसके अलावा सीआरपीएफ के ६ सैनिक घायल हैं जिसमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है ।
हुतात्मा सैनिकों के शवों को हेलीकॉटर से रायपुर पहुंचाया जाएगा । परिवारों को सूचित किए जाने के बाद इनका विवरण सार्वजनिक किया जाएगा । डीजी सीआरपीएफ छत्‍तीसगढ के लिए रवाना हो गए हैं । स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी (नक्सल ऑपरेशंस) ने कहा, हमले में ९ सैनिक हुतात्मा हो गए, घायलों को जगदलपुर या रायपुर ले जाया जा गया । यह हमारे लिए दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि, हमने साहसी सैनिकों को खो दिया । सुकमा हमले पर बीएसएफ के पूर्व डीजी एसके सूद ने कहा, इस इलाके में बड़े नुकसान हुए हैं, इसका अर्थ सीआरपीएफ उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, हमें गलतियों से सीखना चाहिए ।

गश्‍त करने निकली थी बटालियन

बताया जा रहा है कि किस्टाराम कैंप से २१२ बटालियन की टीमें गश्त में निकली थी । तभी लगभग ७.३० बजे सुबह नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी । लगभग १५० की संख्या में नक्सली वहां पर थे । उन्होंने सैनिकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी । इसके जवाब में सैनिकों ने मोर्चा संभाला । इस दौरान नक्सलियों ने कई विस्फोट किए । नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए । शुरुआती दौर में पुलिस की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि मुठभेड में नक्सली भी मारे गए हैं । हालांकि संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है । इस घटना को लेकर आईबी का पहले से अलर्ट था । इसमें नक्सलियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश करना बताया गया था ।

अब तक के बड़े नक्सली हमले

२५ मई २०१३ : छत्तीसगढ के सुकमा जिले में एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया । इस हादसे में कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा और नंदकुमार पटेल समेत २५ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए ।
६ अप्रैल २०१० : दंतेवाडा जिले के चिंतलनार जंगल में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के ७५ सैनिकों सहित ७६ लोगों की हत्या कर दी ।
४ अप्रैल २०१० : ओडिशा के कोरापुट जिले में पुलिस की एक बस पर हमला, विशेष कार्य दल के १० सैनिक हुतात्मा, १६ घायल ।
२३ मार्च २०१० : बिहार के गया जिले में रेलवे लाइन पर विस्फोट करके भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पटरी से उतारा । इसी दिन ओडिशा की रेलवे पटरी पर हमला करके हावडा-मुंबई लाइन क्षतिग्रस्त की ।
१५ फरवरी २०१० : पश्चिम बंगाल के सिल्दा में करीब १०० नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला करके २४ सैनिकों की हत्या की, हथियार लूटे ।
८ अक्टूबर २००९ : महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में लाहिड़ी पुलिस थाने पर हमला करके १७ पुलिसवालों की हत्या की ।
स्त्रोत : जागरण

Thursday 8 March 2018

नक्सलियों से मुठभेड़ में बीएसएफ के सहायक कमांडेंट और कॉन्सटेबल शहीद



 रायपुर  Thu, 08 Mar 2018
BSF Assistant Commandant and One jawan martyred in encounter with naxals in Kanker
प्रतीकात्मक तस्वीर
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बुधवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के सहायक कमांडेंट समेत दो जवान शहीद हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शहीद असिस्टेंट कमांडेंट गजेंद्र सिंह हरियाणा के मूल निवासी थे।
शहीद कॉन्स्टेबल अमरेश कुमार बिहार के रहने वाले थे। दोनों बीएसएफ की 134वीं बटालियन में तैनात थे।

बस्तर रेंज के आईजी (पुलिस) विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि यह मुठभेड़ रावगाट थाने के किलेनार गांव के जंगल में शाम करीब चार बजे हुई। मुठभेड़ तब हुई जब बीएसएफ की 134वीं बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर थे। 

उत्तर बस्तर रेंज पुलिस के डीआईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि संयुक्त टीम ने मंगलवार को रायपुर से 250 किलोमीटर दूर रावघाट के भीतरी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन को लांच किया था। 

उन्होंने बताया कि जब पेट्रोलिंग टीम किलेनार के जंगल में 10 किलोमीटर भीतर थी तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के साथ अंधाधुंध फायरिंग की। संयुक्त टीम की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। 

घटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाने के लिए अतिरिक्त बल रवाना किए गए। शहीद सहायक कमांडेंट और जवान के शव लाए जा रहे हैं।
स्त्रोत :https://www.amarujala.com/chhattisgarh/bsf-assistant-commandant-and-one-jawan-martyred-in-encounter-with-naxals-in-kanker?src=story-most-read

Friday 2 March 2018

छत्तीसगढ : ज्वॉइंट ऑपरेशन में पुलिस को बडी सफलता, १० नक्सली ढेर; १ पुलिसकर्मी घायल


छत्तीसगढ में पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है । शुक्रवार सुबह होली के दिन यहां १० नक्सली मारे गिराए गए, जबकि मुठभेड में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है । पुलिस की ओर यह कार्रवाई बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर क्षेत्र में की गई । पुलिस में स्पेशल डीजी (नक्सल ऑपरेशंस) डीएम अवस्थी ने इस बारे में पुष्टि की । उन्होंने कहा कि १० नक्सली इस ऑपरेशन में मारे गए हैं । यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस और छत्तीसगढ पुलिस ने संयुक्त तौर पर की ।
आपको बता दें कि, छत्तीसढ के कई क्षेत्रों में नक्सलियों ने बीते दिनों पुलिस और सुरक्षाबलों ने घात लगाकर कई हमलों को अंजाम दिया था । ऐसे में यह ज्वॉइंट ऑपरेशन पुलिस की नक्सलवाद के विरुद्ध बडी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है । हाल की घटना से पहले २८ फरवरी को राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने ९ नक्सलियों को धर दबोचा था ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिप्पापुरम गांव के पास नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था । यह गांव तेलंगाना बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर स्थित है । पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) भी शामिल थी ।
घायल हुए पुलिस वाले की पहचान अरविंद सलाम के रूप में हुई है । पुलिस के अनुसार, नक्सलियों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की । डेढ घंटे तक मुठभेड चलती रही, जिसके बाद नक्सलियों को वहां से भागना पडा । हालांकि, पुलिस ने संभावना जताई है कि कुछ नक्सलियों की मौके पर ही मौत हो गई ।
स्त्रोत : जनसत्ता

छत्तीसगढ : ज्वॉइंट ऑपरेशन में पुलिस को बडी सफलता, १० नक्सली ढेर; १ पुलिसकर्मी घायल


छत्तीसगढ में पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है । शुक्रवार सुबह होली के दिन यहां १० नक्सली मारे गिराए गए, जबकि मुठभेड में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है । पुलिस की ओर यह कार्रवाई बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर क्षेत्र में की गई । पुलिस में स्पेशल डीजी (नक्सल ऑपरेशंस) डीएम अवस्थी ने इस बारे में पुष्टि की । उन्होंने कहा कि १० नक्सली इस ऑपरेशन में मारे गए हैं । यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस और छत्तीसगढ पुलिस ने संयुक्त तौर पर की ।
आपको बता दें कि, छत्तीसढ के कई क्षेत्रों में नक्सलियों ने बीते दिनों पुलिस और सुरक्षाबलों ने घात लगाकर कई हमलों को अंजाम दिया था । ऐसे में यह ज्वॉइंट ऑपरेशन पुलिस की नक्सलवाद के विरुद्ध बडी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है । हाल की घटना से पहले २८ फरवरी को राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने ९ नक्सलियों को धर दबोचा था ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिप्पापुरम गांव के पास नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था । यह गांव तेलंगाना बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर स्थित है । पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) भी शामिल थी ।
घायल हुए पुलिस वाले की पहचान अरविंद सलाम के रूप में हुई है । पुलिस के अनुसार, नक्सलियों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की । डेढ घंटे तक मुठभेड चलती रही, जिसके बाद नक्सलियों को वहां से भागना पडा । हालांकि, पुलिस ने संभावना जताई है कि कुछ नक्सलियों की मौके पर ही मौत हो गई ।
स्त्रोत : जनसत्ता