Tuesday, 13 March 2018

छत्तीसगढ के सुकमा में बडा नक्सली हमला, विस्फोट में ९ सैनिक हुतात्मा


सुकमा : छत्‍तीसगढ के सुकमा स्‍थित किस्‍टाराम क्षेत्र में मंगलवार को नक्‍सलियों ने आइइडी विस्‍फोट की घटना को अंजाम दिया । इस विस्‍फोट में सीआरपीएफ के २१२ बटालियन के ९ सैनिक हुतात्मा हो गए । इसके अलावा सीआरपीएफ के ६ सैनिक घायल हैं जिसमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है ।
हुतात्मा सैनिकों के शवों को हेलीकॉटर से रायपुर पहुंचाया जाएगा । परिवारों को सूचित किए जाने के बाद इनका विवरण सार्वजनिक किया जाएगा । डीजी सीआरपीएफ छत्‍तीसगढ के लिए रवाना हो गए हैं । स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी (नक्सल ऑपरेशंस) ने कहा, हमले में ९ सैनिक हुतात्मा हो गए, घायलों को जगदलपुर या रायपुर ले जाया जा गया । यह हमारे लिए दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि, हमने साहसी सैनिकों को खो दिया । सुकमा हमले पर बीएसएफ के पूर्व डीजी एसके सूद ने कहा, इस इलाके में बड़े नुकसान हुए हैं, इसका अर्थ सीआरपीएफ उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, हमें गलतियों से सीखना चाहिए ।

गश्‍त करने निकली थी बटालियन

बताया जा रहा है कि किस्टाराम कैंप से २१२ बटालियन की टीमें गश्त में निकली थी । तभी लगभग ७.३० बजे सुबह नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी । लगभग १५० की संख्या में नक्सली वहां पर थे । उन्होंने सैनिकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी । इसके जवाब में सैनिकों ने मोर्चा संभाला । इस दौरान नक्सलियों ने कई विस्फोट किए । नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए । शुरुआती दौर में पुलिस की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि मुठभेड में नक्सली भी मारे गए हैं । हालांकि संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है । इस घटना को लेकर आईबी का पहले से अलर्ट था । इसमें नक्सलियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश करना बताया गया था ।

अब तक के बड़े नक्सली हमले

२५ मई २०१३ : छत्तीसगढ के सुकमा जिले में एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया । इस हादसे में कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा और नंदकुमार पटेल समेत २५ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए ।
६ अप्रैल २०१० : दंतेवाडा जिले के चिंतलनार जंगल में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के ७५ सैनिकों सहित ७६ लोगों की हत्या कर दी ।
४ अप्रैल २०१० : ओडिशा के कोरापुट जिले में पुलिस की एक बस पर हमला, विशेष कार्य दल के १० सैनिक हुतात्मा, १६ घायल ।
२३ मार्च २०१० : बिहार के गया जिले में रेलवे लाइन पर विस्फोट करके भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पटरी से उतारा । इसी दिन ओडिशा की रेलवे पटरी पर हमला करके हावडा-मुंबई लाइन क्षतिग्रस्त की ।
१५ फरवरी २०१० : पश्चिम बंगाल के सिल्दा में करीब १०० नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला करके २४ सैनिकों की हत्या की, हथियार लूटे ।
८ अक्टूबर २००९ : महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में लाहिड़ी पुलिस थाने पर हमला करके १७ पुलिसवालों की हत्या की ।
स्त्रोत : जागरण

No comments:

Post a Comment