Friday 2 March 2018

छत्तीसगढ : ज्वॉइंट ऑपरेशन में पुलिस को बडी सफलता, १० नक्सली ढेर; १ पुलिसकर्मी घायल


छत्तीसगढ में पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है । शुक्रवार सुबह होली के दिन यहां १० नक्सली मारे गिराए गए, जबकि मुठभेड में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है । पुलिस की ओर यह कार्रवाई बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर क्षेत्र में की गई । पुलिस में स्पेशल डीजी (नक्सल ऑपरेशंस) डीएम अवस्थी ने इस बारे में पुष्टि की । उन्होंने कहा कि १० नक्सली इस ऑपरेशन में मारे गए हैं । यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस और छत्तीसगढ पुलिस ने संयुक्त तौर पर की ।
आपको बता दें कि, छत्तीसढ के कई क्षेत्रों में नक्सलियों ने बीते दिनों पुलिस और सुरक्षाबलों ने घात लगाकर कई हमलों को अंजाम दिया था । ऐसे में यह ज्वॉइंट ऑपरेशन पुलिस की नक्सलवाद के विरुद्ध बडी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है । हाल की घटना से पहले २८ फरवरी को राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने ९ नक्सलियों को धर दबोचा था ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिप्पापुरम गांव के पास नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था । यह गांव तेलंगाना बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर स्थित है । पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) भी शामिल थी ।
घायल हुए पुलिस वाले की पहचान अरविंद सलाम के रूप में हुई है । पुलिस के अनुसार, नक्सलियों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की । डेढ घंटे तक मुठभेड चलती रही, जिसके बाद नक्सलियों को वहां से भागना पडा । हालांकि, पुलिस ने संभावना जताई है कि कुछ नक्सलियों की मौके पर ही मौत हो गई ।
स्त्रोत : जनसत्ता

No comments:

Post a Comment