भारत को खोखला कर रहा है नक्सलवाद ! देश की यह असामाजिक ताकत एक बडी समस्या बनकर देश को अंदर ही अंदर खोखला करने में जुटी हुई है । सरकार ने इससे निपटने हेतु प्रभावी उपाययोजना निकालनी चाहिए, नहीं एेसे ही हमारे देश के वीर सैनिक हुतात्मा होते रहेंगे – सम्पादक, हिन्दुजागृति
दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 7 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले जवानों में सशस्त्र बल के 5 और डिस्ट्रिक्ट फोर्स के २ जवान शामिल हैं। वहीं इस हमले में एक अन्य जवान घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया था।
घटना दंतेवाड़ा के छोलनार गांव की है। नक्सल रोधी ऑपरेशन के डीआईजी सुंदर राज ने इस हमले के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि, ‘शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुल ७ जवान शहीद हो गए हैं और एक घायल है। उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। ब्लास्ट की तीव्रता काफी ज्यादा हो सकती है। बाकी जानकारी जांच के बाद ही दी जा सकेंगी।’
इससे पहले १३ मार्च को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सर्च ऑपरेशन में जुटे सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर आईईडी हमला किया था जिसमें ९ सैनिक हुतात्मा हो गए थे। जवानों को पहले आईईडी ब्लास्ट से निशाना बनाया गया, फिर गोलिबारी की थी।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कई दिनों से पुलिस और सेना द्वारा जॉइंट सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान नक्सलियों के हमले की भी खबरें आती रही हैं।
स्त्राेत : जी न्यूज
No comments:
Post a Comment