Saturday, 9 June 2018

भीमा कोरेगांव हिंसा पर बोले हंसराज अहीर, ‘सरकार को बदनाम करने की साजिश- शहरी नक्सलवाद ने भडकाई हिंसा‘



केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने भीमा कोरेगांव हिंसा को लेकर एक बयान दिया है ! हंसराज अहीर ने भीमा कोरेगांव की हिंसा को केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश करार दिया है !
उन्होंने कहा कि हम सभी को यह पहले से ही पता था कि भीमा कोरेगांव की हिंसा एक साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश भाजपा सरकार को बदनाम करना है ।
उन्होंने कहा कि अब पुलिस जांच में यह साफ हो गया है कि यह हिंसा उन लोगोंद्वारा भड़काई गई थी जो शहरी नक्सलवाद के लिए काम करते हैं । उनका काम शहरों में नक्सलबाद फैलाना है !
आपको बता दे कि देहली पुलिस ने आज भीमा कोरेगांव हिंसा को लेकर ३ लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें से एक आरोपी का नाम रोना जैकब विल्सन है और वह पेशे से लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता है !
देहली पुलिस ने जैकब विल्सन को उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मुंबई और नागपुर से भी १-१ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस का आरोप है कि इन सभी के तार नक्सलियों से जुडे है !
भीमा कोरेगांव हिंसा से एक दिन पहले एलगार परिषद नाम पर एक प्रोग्राम को आयोजित किया गया था । जिसके एक दिन बाद ही भीमा कोरेगांव में हिंसा हो गई थी !
पुलिस का आरोप है कि इस परिषद में नेताओंद्वारा भडकाऊ भाषण दिये गये थे । भडकाऊ भाषण के मामले में दलित नेता जिग्नेश मेवानी और जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर केस भी दर्ज किया गया था !
स्त्रोत : हरिभूमि

No comments:

Post a Comment