Friday, 24 August 2018

छत्तीसगढ : बस्तर में माओवादियों ने काले रंग का बैनर लगाकर २६ जनवरी को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने का किया ऐलान !


कांकेर : छत्तीसगढ के कांकेर जिले में नक्सलियों का नया चेहरा सामने आया है ! यहां उन्होने कई स्थानों पर काले रंग के बैनर लगाए है । इन बैनर्स में २६ जनवरी गणतंत्र दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने की अपील की गई है !
बता दें कि अंतागढ क्षेत्र के भैंसासुर गांव के नजदीक नक्सलियोंद्वारा काले रंग के बैनर बांधे गए हैं । इनमें भाकपा माओवादीद्वारा २६ जनवरी का विरोध करने के साथ ही सरकार पर चारगांव व रावघाट खदान के नाम पर जल, जंगल और जमीन हडपने का आरोप लगाया गया है !
आमतौर पर नक्सली बंद या शहीद सप्ताह के दौरान माओवादी लाल रंग के बैनर बांधते रहे हैं, परंतु इस बार उन्होंने काले रंग के बैनर का उपयोग किया है ! दरअसल, काले रंग को विरोध या असहमति से जोड कर देखा जाता रहा है । लोकतान्त्रिक व्यवस्था में हडताल या प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियोंद्वारा काले रंग की पट्टी लगाकर सांकेतिक रूप से शासन-प्रशासन का विरोध करना आम है ।
ऐसे में लोकतंत्र पर आस्था नहीं रखनेवाले नक्सलियों के इस नए पैंतरे से जानकार भी हैरान हैं ! बता दें कि, १५ अगस्त व २६ जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों का माओवादी शुरू से विरोध करते रहे हैं । उनकेद्वारा विरोध स्वरूप बस्तर के बीहडों में काले झंडे फहराए जाने की खबरें भी आती रही है !
स्त्रोत : खबर बस्तर

No comments:

Post a Comment